Bharat Jodo Yatra के 100 दिन पूरे, Rahul Gandhi बोले `कांग्रेस ही BJP को हराएगी`
Dec 16, 2022, 17:52 PM IST
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं और इसी मौके पर Congress नेता राहुल गांधी ने जयपुर से कहा है कि कांग्रेस बिखर गई है, यह कहना गलत है, देखना कांग्रेस ही बीजेपी को हराएगी. RSS और बीजेपी अफवाह फैलाती है सिर्फ.