WATCH: अयोध्या में जलाई गई गुजरात पहुंचीं 108 फीट की अगरबत्ती, लोगों ने लगाए `जय श्री राम` के जयकारे
108 Feet Stick in Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती अयोध्या में जलाई गई है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही अगरबत्ती जलाई गई चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंजने लगे. भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति का ये वीडियो आपके दिल को भी छू लेगा. इससे पहले 1000 किलो लड्डू मथुरा से प्रसाद के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके साथ ही आगरा से 56 पेठों का एक ट्रक अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है.