दिल्ली: एक ही घर से 11 लाशें बरामद, रस्सी से लटके मिले शव
Jul 02, 2018, 10:46 AM IST
दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर इलाके में रविवार सुबह एक घर से संदिग्ध स्थिति में 11 शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. सभी के मुंह और आंख पर पट्टी बंधी हुई है. जानकारी के अनुसार परिवार की फर्नीचर और किराना की दुकान थी. अभी घटना के पीछे के कारण की जानकारी नहीं हुई है. फिलहाल आत्म हत्या की संभावना जताई जा रही है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. बता दें कुछ शव घर के आंगन में लगे जाल से लटके हुए मिले हैं. देखें वीडियो...