Maharashtra Paper Leak: 12वीं कक्षा का पेपर लीक, विधानसभा में गरजे Ajit Pawar
Mar 03, 2023, 18:24 PM IST
Maharashtra Paper Leak: महाराष्ट्र विधानसभा में 12वीं कक्षा का पेपर लीक होने का मुद्दा बेहद जोरों-शोरों से उठाया गया है. NCP विधायक अजीत पवार ने 'एकनाथ शिंदे' सरकार पर 12वीं कक्षा का मैथ्स का पैपर लीक होने पर हमला किया है.