Turkey-Syria Earthquake: भूकंप से भारी तबाही के बीच 150 घंटे बाद भी चमत्कार! मासूम ने दी मौत को मात
Feb 14, 2023, 10:52 AM IST
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मची भारी तबाही के बाद अभी भी ज़िंदगी की जंग जारी है। अलग-अलग देशों से आई रेस्क्यू टीमों का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। इस बीच वे कई लोगों को ज़िंदा निकालने में कामयाब हो पा रहे हैं। इस बीच एक 13 साल के मासूम ने मौत को मात दी है। 150 घंटे बाद भी मलबे से ज़िंदा निकला कान नाम का बच्चा।