1984 सिख दंगा: आरोपी सज्जन कुमार दोषी करार, हाईकोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा
Dec 17, 2018, 10:50 AM IST
निचली अदालत ने इस मामले में सज्जन कुमार को बरी किया था लेकिन खोखर, भागमल और लाल को आजीवन कारावास की और पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर को तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनाई थी