पश्चिम बंगाल में अन्याय से मुक्ति के लिए रामलला के दर्शन करने पैदल निकले दो दोस्त
अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इस दौरान पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इसके लिए खास और अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों में अलग ही उल्लास है, इसी बीच एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें बंगाल के मुर्शिदाबाद से दो युवक भी पैदल रामनगरी जा रहे हैं. वह 4 दिसंबर को अपने घर से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले हैं. श्री राम लला के दर्शन की इच्छा लिए हाथों में बालाजी की मूर्ति लेकर निकले हैं, देखें वीडियो...