रामनगरी में स्थापित किए जा रहे 32 फीट ऊंचे सूर्य स्तंभ, सामने आया वीडियो
अयोध्या से एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में रामनगरी के विभिन्न मार्गों के किनारे सूर्य स्तंभ स्थापित किए जा रहे हैं. यह स्तंभ 32 फीट ऊंचे हैं और इनके शीर्ष पर सूर्य की आकृति निर्मित होगी इन स्तंभों को स्थापित किया जा रहा है. इन स्तंभों को बनाने में लगभग 65 लाख रुपये खर्च हुए हैं.