उमेश पाल का `ड्राइवर` अतीक अहमद का `यार` ? 34 गुर्गों की हुई पहचान
Mar 11, 2023, 17:24 PM IST
माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार खुद को बेगुनाह बता रहा है. तो वहीं अब अतीक अहमद के 34 गुर्गों की पहचान कर ली गई है. माफिया अतीक के खिलाफ एक के बाद एक कर सबूत मिल रहे हैं.