News@11: Delhi के Kanjhawala में दरिंदगी की हद पार...13 KM तक 20 की लड़की को घसीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार
Jan 02, 2023, 12:41 PM IST
दिल्ली के कंझावला से नए साल की रात को हैवानियत का मामला सामने आया। बलेनो कार ने करीब 13 किलोमीटर तक 20 साल की लड़की को घसीटा। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आ गया है और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।