WATCH: 5000 अमेरिकी हीरे हैं जड़े, 2 किलो लगी चांदी; राम मंदिर की थीम पर बना नेकलेस
Dec 19, 2023, 08:38 AM IST
सूरत: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की पूरे-दुनिया में तैयारी हो रही है. इस ऐतिहासिक क्षण के लिए हर श्रद्धालु अपने भाव से तैयारी कर रहा है. सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अपने मन का भाव प्रकट करने के लिए राम मंदिर की थीम पर एक डायमंड नेकलेस तैयार कराया है. इस नेकलेस को तैयार करने में 5000 अमेरिकी हीरे लगे हैं. 2 किलो सिल्वर लगाया गया है. 35 दिनों में 40 कारीगरों ने लगकर इसको तैयार किया है. हीरा व्यापारी का कहना है कि इसको बेचने के मकसद से तैयार नहीं किया गया है बल्कि इसको राम मंदिर को गिफ्ट किया जाएगा.