वोटर्स के लिए खुशखबरी! इंदौर की फेमस 56 दुकान रेस्तरां में फ्री मिल रहे पोहा-जलेबी और आइसक्रीम, देखें ये वीडियो
May 13, 2024, 10:39 AM IST
इंदौर में 56 दुकान के लजीज पकवान खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, ऐसे में आज वोटिंग के दिन वोटर्स के लिए एक नई स्कीम लगाई लगी है जिसमें आज सबसे पहले वोट देने आए वोटर्स को मुफ्त यानी की फ्री का खाना और आइसक्रीम दी जा रही है, देखें ये वीडियो...