`5G` रफ्तार से `साइबर फ्रॉड` की मार
Oct 13, 2022, 17:33 PM IST
5G सेवाएं भले ही टेस्टिंग पेज में है पर इनके नाम पर साइबर अपराध होने शुरू हो गए हैं. भारत में 5G स्पीड वाले इंटरनेट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा साइबर ठग उठाना चाहते हैं. क्योंकि भारतीयों की 5G की चाहत, साइबर ठगों के जेब भरने का सबसे बड़ा मौका है.