`5G` रफ्तार से `साइबर फ्रॉड` की मार
Thu, 13 Oct 2022-5:33 pm,
5G सेवाएं भले ही टेस्टिंग पेज में है पर इनके नाम पर साइबर अपराध होने शुरू हो गए हैं. भारत में 5G स्पीड वाले इंटरनेट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा साइबर ठग उठाना चाहते हैं. क्योंकि भारतीयों की 5G की चाहत, साइबर ठगों के जेब भरने का सबसे बड़ा मौका है.