अलवर मॉब लिंचिंग: पीड़ित को अस्पताल ले जाने की बजाए पहले पुलिसवालों ने पी चाय, फिर ले गए थाने
Jul 23, 2018, 17:40 PM IST
अलवर (Alwar Mob Lynching) में गोरक्षा के नाम पर भीड़ ने पीट-पीट कर अकबर नाम के व्यक्ति की जान ले ली. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. भीड़ की हिंसा दिनों दिन डरा रही है और अगर इस हिंसा में पुलिस की लापरवाही भी शामिल हो जाए तो ये और ख़तरनाक हो जाती है.