Joshimath Crisis पर चमोली के DM ने कहा, 678 मकानों में दरार आई
Jan 10, 2023, 10:56 AM IST
जोशीमठ में जो घर, होटल डेंजर जोन में हैं यानी जिन घरों में दरारें आई हुई है वो गिराए जाएंगे. प्रशासन द्वारा डेंजर जोन वाले घरों को खाली करा लिया गया है. Joshimath Crisis पर चमोली के DM ने कहा कि 678 मकानों में दरार आई है और जांच टीम गठित कर दी गई है.