75 Independence Day: कैप्टन सौरभ कालिया जो पाकिस्तान की बर्बरता से भी ना टूटे, माँ से किया वादा रहा अधूरा
Aug 05, 2022, 18:42 PM IST
ये है एक शूरवीर की कहानी जिन्होंने मरते दम तक अपनी हर एक साँस भारत के नाम करदी..कैप्टन सौरभ कालिया। इन्होंने महज 22 साल की उम्र में देश के लिए कुर्बानी दे दी थी। नौकरी को चार ही महीने हुए थे कि कारगिल के युद्ध शुरू में उन्हें शहादत देनी पड़ी। पाकिस्तान की बर्बरता के बावजूद उन्होंने भारत की कोई जानकारी नहीं दी