गोल्ड जीतने के बाद 94 साल की दादी के डांस ने लूटी महफिल
Jul 12, 2022, 21:57 PM IST
फिनलैंड में आयोजित विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 94 साल की भगवानी देवी डागर भारत के लिए एक स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतने के बाद जब भारत आईं, तो प्रशंसकों ने कुछ इस तरह से उनका स्वागत किया. भगवानी देवी डागर भी खुद को रोक न सकीं, उन्होंने भी डांस कर खुशी का इजहार किया.