राजा-महाराजाओं का निवास रहा एक 200 साल पुराना किला अब बिकने को है तैयार
Jun 08, 2022, 21:52 PM IST
राजस्थान को ऐतिहासिक किलों के लिए जाना जाता है. इस राज्य में आज भी कई आलीशान किले मौजूद हैं और पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. अगर आपको बताया जाए कि राजस्थान के एक ऐसे ही किले की बिक्री हो रही है तो शायद आप यकीन नहीं करें, लेकिन यह सच है. कभी राजा-महाराजाओं का निवास रहा एक 200 साल पुराना किला अब बिक रहा.