ट्रेन से गिरा युवक, जान बचाने के लिए कंधे पर रख यूं दौड़ा पुलिस का जवान
Feb 23, 2019, 15:55 PM IST
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में ट्रेन से गिरे युवक की जान बचाने के लिए एमपी पुलिस के आरक्षक पूनम बिल्लौरे ने डेढ़ किलोमीटर कंधे पर उठाकर दौड़ लगा दी और अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक यह मामला सिवनी मालवा के शिवपुर थानांतर्गत रावन पीपल गांव का है. भोपाल से 100 डायल को प्वाइंट मिला था. प्वाइंट मिलने के बाद आरक्षक पूनम बिल्लौरे घटना स्थल पर पहुंचे थे. आपको बता दें कि पटरी किनारे सड़क नहीं होने की वजह से 100 डायल की गाड़ी घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी थी. देखें पीतांबर जोशी की यह रिपोर्ट...