Viral: चलती बस में खिड़की से ऐसे घुसी लड़की, देख लोगों का चकरा गया सिर, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब देखा जा रहा है, इसमें बच्ची बस में इस तरह चढ़ती दिख रही है कि देखने वाले भी दंग रह गए. चलती बस में लड़की खिड़की से बस में घुसती नजर आयी, देखने वालो की आखें फटी के फटी रह गई.