Viral Video: बेटी को आया Anxiety Attack तो मां ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जीता लोगों का दिल
प्रीति पाल Wed, 28 Dec 2022-11:33 am,
अगर आपके आस पास भी किसी को Anxiety Attack आ जाए को इस मां से सीखें. बेटी को अटैक आने के बाद वो बारिश में जमीन पर लेट गई और फोन करके अपनी मां को बुलाया. मां जैसे ही पहुंची है तो वो चुपचाप बारिश में ही जमीन पर आकर लेट जाती है..देखिए वीडियो.