`जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे` के गायक Kanhaiya Mittal से खास बात
Jan 18, 2022, 13:12 PM IST
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और काफी गहमा-गहमी चल रही है लेकिन इस बीच एक गाना जो उत्तर प्रदेश के हर गली-मोहल्ले हर सभा हर रैली में सुनाई देती है 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे'. ज़ी न्यूज़ से कन्हैया मित्तल ने बात की है, जिन्होंने यह गाना गाया है. देखिए पूरी खबर.