Aadi Mahotsav 2023: कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद PM Modi बोले, `आपके बीच अपनत्व का एहसास होता है`
Feb 16, 2023, 14:07 PM IST
आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि महोत्सव 2023 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने आदिवासी प्रजाति को कहा कि, 'आप सब के बीच मुझे अपनत्व का एहसास होता है' . इस रिपोर्ट में सुनिए पीएम मोदी का पूरा भाषण।