`क्या ED पॉलिटिकल पार्टी है..?` प्रेस रिलीज पर AAP नेता Atishi ने उठाए सवाल
ED ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसपर आप नेता अतिशी ने ईडी पर सवाल उठाए हैं. अतिशी ने कहा है कि क्या ईडी एक पॉलिटिकल पार्टी है जो प्रेस रिलीज जारी कर रही है. प्रेस रिलीज निकालना बीजेपी का, आप का और कांग्रेस का काम है. पॉलिटिकल पार्टियों का काम है. सुनिए आतिशी का पूरा बयान.