AAP vs BJP: AAP विधायकों का विधानसभा में धरना, LG से की इस्तीफे की मांग
Aug 30, 2022, 10:09 AM IST
दिल्ली में AAP बनाम BJP के बीच जारी घमासान अगले पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां अब आम आदमी पार्टी ने LG के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. AAP विधायकों ने विधानसभा में धरना देते हुए LG से इस्तीफे की मांग की.