ZEE TOP 100: AAP नेता Atishi Marlena का BJP पर पलटवार, `Operation Lotus चलाने वाले आरोप लगा रहे`
Feb 06, 2023, 15:20 PM IST
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'जो पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाते हैं वो आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं'. इस रिपोर्ट में आगे देखें देश-दुनिया से जुड़ी 100 बड़ी खबरें फटाफट।