Abdul Rehman Makki: लश्कर का अब्दुल रहमान मक्की अब ग्लोबल आतंकी, चीन ने `दोस्ती` का हाथ खींचा
Jan 17, 2023, 15:05 PM IST
पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की के मसले पर चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दे दिया है. भारत में कई आतंकी हमलों का आरोपी और पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की अब अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित हो चुका है.