Abki Baar Kiski Sarkar : `100 `गालियों पर बीजेपी का पलटवार
Dec 03, 2022, 21:46 PM IST
दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी की ओर से तीखे वार पलटवार किए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता वीएस उगरप्पा ने पीएम मोदी को मॉर्डन भस्मासुर बताया. जिसके बाद बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया है.