Abki Baar Kiski Sarkar: गुजरात में `डबल इंजन` बनाम `नया इंजन`!
Nov 15, 2022, 20:10 PM IST
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होने जा रही है. आम आदमी पार्टी की एंट्री की वजह से यहां पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक खास बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जैसे दिल्ली और पंजाब में चमत्कार हुआ वैसे ही गुजरात में भी होगा.