Abki Baar Kiski Sarkar : गुजरात के `महामंच` पर बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
Dec 13, 2022, 00:02 AM IST
गुजरात में भूपेंद्र पटेल 16 मंत्रियों के साथ शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ भूपेंद्र शपथ ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी की कई नेता मौजूद थे. जिसने ये साफ कर दिया है बीजेपी ने गुजरात में सभी समीकरणों को साधने का प्रयास किया है. ये तैयारी 2024 की ओर आगे बढ़ने की बताई जा रही है.