Abki Baar Kiski Sarkar : नर्मदा ने कैसे बदली विकास की `धारा`? गुजरात की जीवनधारा से ग्राउंड रिपोर्ट
Nov 30, 2022, 15:40 PM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां लगातार मेहमत कर रही हैं. जनसभाएं और रैलियों के बीजेपी, कांग्रेस और AAP समेत सभी राजनीतिक दल के नेता जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इन सबके बीच ये ख़ास रिपोर्ट नर्मदा नदी के विकास को लेकर देखिए। आखिर किस प्रकार नर्मदा ने गुजरात की दिशा बदली देखें ये ख़ास रिपोर्ट