Alhan Modi UAE 2024: अबू धाबी में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी, महिलाओं ने सुनाया `वंदे मातरम`
Pm Modi Abu Dhabi Visit: पीएम मोदी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. ऐसे में पीएम के स्वागत की अबू धाबी में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में महिलाओं ने पीएम के लिए 'अलहान मोदी' के नारे लगाए. बेहद ही सुंदर गीत भी गाए. इस वीडियो में सुनिए महिलाओं ने गाया वंदे मातरम.