Tejashwi Yadav के काफिले में शामिल जीप और कार में टक्कर, 1 की मौत
बिहार के पूर्णिया जिला से कटिहार सीमा में प्रवेश के दौरान बेलौरी में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुलिस स्कॉट में शामिल एक जीप और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें पुलिस स्कॉट वाहन के चालक की मौके पर मौत हो गई . वहीं आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हैं. जिनको इलाज के लिए पूर्णिया जीएचसीएच (GHCH) में चल रहा हैं. बता दें कि स्कॉट में शामिल वाहन का चालक पूर्णिया का रहने वाला है. जिसकी पहचान मो हलीम के रूप में की गई हैं. जो मधुबनी टी ओ पी थाना से पुलिस वाहन से स्कॉर्ट करना बताया गया है, देखिए वीडियो..