Mallikarjun Kharge On BJP: Adani Case पर Congress अध्यक्ष का आरोप,`JPC जांच को नजरअंदाज किया जा रहा`
Mar 16, 2023, 19:46 PM IST
Mallikarjun Kharge on BJP: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अडानी मामले पर केंद को घेरते हुए कहा कि, 'बीजेपी की सदन न चलने देने की साज़िश है। JPC जांच को नजरअंदाज किया जा रहा'. इस रिपोर्ट में सुनिए पूरा बयान।