Adipurush controversy: कैसा दिखता रहा होगा असली रावण, जानें लोगों की राय
Oct 11, 2022, 13:57 PM IST
बचपन से अब तक जाने कितने रावण के चित्र और रूप देखे. लेकिन असली रावण कैसा दिखता रहा होगा, ये तो कोई नहीं जानता. फिल्म आदिपुरुष के टीज़र रिलीज़ के बाद ये चर्चा खूब हो रही है. सैफ अली खान के रावण अवतार का खूब मज़ाक भी उड़ रहा है, तो जानते हैं लोगों की राय कि उनकी कल्पना में रावण का कैसा रूप बसा है.