Aero India 2023: Bengaluru में PM Modi ने एयर इंडिया शो के 14वें संस्करण का उद्घाटन, कही बड़ी बात
Feb 13, 2023, 12:45 PM IST
आज बेंगलुरु के Yelahanka में पीएम मोदी ने ऐरो इंडिया शो के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संबोधन देते हुए कहा कि, 'हमारा लक्ष्य 2024 से 2025 तक रक्षा क्षेत्र में निर्यात को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाय जाए'.