Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट में आफताब ने कबूला, चाईनीज चॉपर से किए श्रद्धा के शव के टुकड़े
Dec 02, 2022, 19:03 PM IST
नार्को टेस्ट में आफताब ने कबूला है कि उसने चाईनीज चॉपर से किये थे श्रद्धा के शव के टुकड़े. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को यह भी शक है कि 3 नवंबर को आफ़ताब ने श्रद्धा का मोबाईल फोन नाले में फेंक दिया होगा.