Aftab In Tihar Jail: Shraddha Case में 13 दिन की न्यायिक हिरासत में आफताब,जानें जेल में क्या इंतजाम?
Nov 27, 2022, 09:56 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल में 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान आफताब पर जेल में CCTV के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि आफताब को जेल में दूसरे कैदियों से अलग रखा गया है।