5 महीने बाद भारत लौटीं अंजू, पाकिस्तान जाकर कर लिया था निकाह
पाकिस्तान से भाग कर प्यार की खातिर सीमा हैदर भारत आई, तो वहीं दूसरी तरफ भारत से भागकर अंजू इश्क में इस कदर बावली हुई कि वो पाकिस्तान भाग कर चली गई. आखिरकार 5 महीने के बाद उनकी घर वापसी हुई है. उनके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला खुद उन्हें वाघा बार्डर तक छोड़ने आए. उनके पति ने इस बात का खुलासा किया है कि अंजु भारत अपने बच्चों से मिलने जा रही है और वह फिर वापस पाकिस्तान उनके पास लौट जाएगी. तो वहीं इधर भारत में उनके पहले पति अरविंद ने अंजू को बच्चों से मिलने देने के लिए साफ इंकार कर दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक मां अपने बच्चों से मिल पाती हैं या नहीं.