Joshimath के बाद Jammu Kashmir के इस जिले में भी मकानों में पड़ी दरार, क्या है वजह?
Feb 06, 2023, 20:33 PM IST
Jammu Kashmir के Doda जिले में भी Joshimath जैसा संकट सामने आया है. जिले के एक गांव की जमीन धंस रही है जिसके चलते इमारतों में लगातार दरारें आ रही हैं. डोडा जिले के एक गांव में 24 से अधिक घरों में बड़ी दरारें आ गई हैं. परिवारों को घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. जिसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. लेकिन डोडा में जोशीमठ रिटर्न्स जैसा संकट एक बार फिर क्यों बन रहा है?