Agenda India Ka : `बाबा` के बुलडोजर ने `गालीबाज` Shrikant Tyagi की निकाली हेकड़ी
Aug 08, 2022, 22:14 PM IST
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बुलडोजर चला. इस बार बुलडोजर महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला. खुद को नेता बताकर श्रीकांत त्यागी ने घर में जितना अतिक्रमण किया था सबको आज गिरा दिया गया. त्यागी अभी फरार है और उसे चार राज्यों की पुलिस तलाश रही है.