Agenda India Ka : शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी जानकारी लेगी केन्द्र सरकार
Jul 24, 2022, 23:33 PM IST
शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है. तो वहीं दो दिन हिरासत में पार्थ चटर्जी रहेंगे. लेकिन Zee News के पास वो रिमांड कापी है जिसमें लिखा गया है कि पार्थ और अर्पिता के घर से सिर्फ कैश ही नहीं मिला बल्कि बहुत सारे दस्तावेज भी मिले हैं.