Agenda India Ka: ताइवान के आसमान पर युद्ध का `ट्रेलर` !
Aug 18, 2022, 22:12 PM IST
चीन और ताइवान एक बार फिर आमने-सामने हैं. एक तरफ चीन है जो ताइवान पर कब्ज़े का प्लान बना रहा है. मिलिट्री ड्रिल के चक्रव्यूह से उसे डरा रहा है लेकिन ताइवान ने भी कह दिया है कि युद्ध के लिये तैयार है..और इसका ट्रेलर उसने आसमान में दिखा दिया है..ताइवान ने सबसे एडवांस्ड और मिसाइल से लैस फाइटर जेट को अपनी मिलिट्री ड्रिल में उतारा है।