Agenda India Ka : महारानी के अंतिम संस्कार में चीन की `नो एंट्री`!
Sep 18, 2022, 22:09 PM IST
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार कल होगा. लेकिन इस मौके पर भी चीन और ब्रिटेन के बीच तनातनी की जारी है. दोनों देशों के रिश्तों में आई दरार की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपित जिनपिंग की तरफ से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.