Agenda India Ka: सूख गई जीवनरेखा, चीन मरेगा भूखा ?
Aug 19, 2022, 23:56 PM IST
चीन में महाविनाश की वजह कोई और नहीं बल्कि चीन खुद है. उसने विकास के लिए पर्यावरण से खिलवाड़ किया तो कुदरत ने भी अपना रंग दिखा दिया. हर साल बर्बादी की बाढ़ लाने वाली चीन की सबसे बड़ी नदी सूख गई है.