Agenda India Ka: कन्हैया और उमेश की हत्या के पीछे साजिश
Jul 04, 2022, 23:15 PM IST
21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक 54 वर्षीय रसायनज्ञ की हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले उनके फेसबुक पोस्ट के लिए उनकी हत्या की गई थी. वहीं, कन्हैया लाल मर्डर केस की जांच तेजी से चल रही है और सूत्रों के मुताबिक NIA ने राजस्थान ATS की मदद से खांजीपीर इलाके से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.