Agenda India Ka: बैंक से पैसे निकालने के लिए `फुल-ऑन ड्रामा`
Sep 14, 2022, 21:37 PM IST
लेबनान आज कल बैंकिंग संकट का सामना कर रहा है. कड़े नियमों की वजह से लोग बैंकों में जमा अपने पैसे तक नहीं निकाल पा रहे. ऐसे में मुश्किलों से घिरी एक महिला बंदूक के साथ बैंक से पैसे निकालने पहुंच गई. महिला ने दावा किया कि वह टॉय गन लेकर बैंक में घुसी थी.