Agenda India Ka : ट्विन टावर वाली जगह पर बनेगा `ग्रीन बेल्ट`!
Aug 28, 2022, 21:32 PM IST
सुपरटेक ट्विन टावर को गिराया जा चुका है. भ्रष्टाचार की दोनों इमारतों को महज 9 सेकंड ध्वस्त किया गया. टावर में जैसे ही ब्लास्ट शुरू हुआ तो धूल का गुबार उठना शुरू हो गया. आसपास की इमारतें धूल से पटी हुई दिखाई दीं.