Agenda India Ka: उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही की `आंखों देखी`
Aug 22, 2022, 22:48 PM IST
उत्तराखंड में बाढ़ बारिश से भारी तबाही मच गई है. कुदरत का कहर उत्तराखंड पर आसमान से बरस रहा है. बादल फटने से कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए. टिहरी और देहरादून के कई गांव में लोग फंसे हुए हैं. देखिए उत्तराखंड से Zee News की ग्राउंड रिपोर्ट.