Agenda India Ka: टिहरी to रुद्रप्रयाग... आफत लाई `बरसात`
Aug 25, 2022, 01:53 AM IST
मैदानी इलाकों में भारी बारिश के बाद अब नदियां खतरे का अलार्म बजा रही है तो वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, वहां खौफ के मारे लोग कांप रहे हैं. टिहरी और रुद्रप्रयाग में तो बादल फटने के बाद नदी-नालों में उफान आ गया है, लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले इलाकों की ओर भागने लगे हैं.